सरकार की तारीफ सहन नहीं कर पाए, जता दी आपत्ति

Post by: Manju Thakur

इटारसी। आदिवासी विकासखंड मुख्यालय केसला में आज खंड स्तरीय अंत्योदय मेले में आमंत्रित एक कांग्रेस नेता को सरकारी योजनाओं का तारीफ करना इतना नागवार गुजरा की उन्होंने मंच पर से ही इस पर आपत्ति जता दी। उनके विरोध करने पर वहां मौजूद जनपद सदस्यों ने उसकी इस हरकत का विरोध किया और यहां तक कह डाला कि आप यहां कैसे आए और आपको किसने आमंत्रित किया। आप मंच पर कैसे बैठे, आप उतरिएं मंच से। काफी देर इसी विषय को लेकर बहस चलती रही।
दरअसल मामला उस वक्त तूल पकडऩे लगा जब सांसद प्रतिनिधि शैलेन्द्र दीक्षित केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं का गुणगान कर रहे थे, उन्होंने सांसद और विधायक द्वारा किए विकास कार्य भी गिनाए। उन्होंने गरीबों के हित में इन योजनाओं की वकालत की तो मंच पर मौजूद राजेन्द्र बाजपेयी को यह पसंद नहीं आया और वे बोले, कि बस बहुत हो गया, यह सरकारी कार्यक्रम है, इसमें नेताओं की ज्यादा तारीफ न करें। काफी देर की बहस के बाद आखिरकार किसी तरह मामला शांत किया।
आज जनपद पंचायत केसला कार्यालय परिसर में लगे मेले में विधायक सिवनी मालवा सरताज सिंह, जनपद पंचायत अध्यक्ष गनपत उईके, उपाध्यक्ष सुनील चौधरी, सांसद प्रतिनिधि शैलेन्द्र दीक्षित, दीनदयाल अन्त्योदय समिति जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीता ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य सुश्री तारा बरकड़े, जनपद पंचायत सीईओ दिलीप कुमार, जनपद सदस्य फागराम, अजय महाला, मनोज गुलबाके, सुशील बरकड़े, सुनील बाबा, ओपी यादव, तहसीलदार तृप्ति पटेरिया, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी योगेश घाघरे सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में करीब चार घंटे की देरी से आए विधायक सरताज सिंह ने गरीबों के हित में राज्य सरकार की मुख्यमंत्री संबल योजना के फायदे गिनाए। उन्होंने कहा कि देश का भविष्य उज्ज्वल है। देश का ढांचा बदल रहा है। कार्यक्रम में अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया।

वीवीपेट का प्रदर्शन किया
इस दौरान नायब तहसीलदार एनपी शर्मा और बीईओ आशा मौर्य ने नई वोटिंग मशीन वीवी पेट का प्रदर्शन कर ग्रामीणों से वोटिंग कराके बताया कि आप जिस प्रत्याशी को वोट देंगे, वह उसी को जाएगा, यह देखने के लिए यह मशीन है। इसमें सात सैकंड के लिए पर्ची दिखाई देगी जिससे आपको यह पता चल जाएगा कि जिस प्रत्याशी को आपने वोट किया है, वह उसी को गया है या नहीं।

हितग्राहियों को लाभान्वित किया
केसला ब्लाक में शासन की योजना के तहत 14,160 हितग्राही पंजीकृत बताए गए। आज खंड स्तरीय शिविर में करीब एक हजार ग्रामीण मौजूद थे और करीब सौ लोगों को विभिन्न योजनाओं के तहत करीब 7 करोड़ 55 लाख रुपए की राशि से लाभान्वित किया। संबल योजना के तहत 8 लोगों को दो-दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि वितरित की। इनमें केसला से ज्योति लक्ष्मीनारायण, दुर्गावती रामराज, रानीपुर से धनराज नाथूराम, भरगदा से लाखनलाल गोरेलाल, दौड़ी से दुलारे धन्नालाल, पिपरियाकलॉ से सरोज शिवपाल, जुझारपुर से श्यामलाल मरुलाल, ढाबाखुर्द से धन्नालाल मिश्रीलाल। लाड़ली लक्ष्मी योजना में अवनि क्षमा, प्रधानमंत्री मातृवंदना में चौकीपुरा की सुनीता राधेश्याम, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ डाटर्स क्लब में घुरगाड़ा के अशोक-नंदनी, नरेन्द्र-सावित्री, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में मोरपानी, पांडरी के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए। मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना में 3, सायकिल वितरण योजना में 8, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में 5, प्रसूति सहायता योजना में 6 सहित जनपद पंचायत की योजनाओं में पेंशन आदि के हितग्राहियों और विवाह सहायता में 22 को, अंत्येष्टि सहायता में 6 हितग्राहियों को लाभान्वित किया।
gold01018

Sai Krishna1

error: Content is protected !!