राजपूत समाज की शौर्य यात्रा का किया स्वागत
इटारसी। राजपूत कुल शिरोमणि महाराजा महाराणा प्रताप जयंती अवसर पर आज राजपूत समाज द्वारा निकाली गयी शौर्य यात्रा का जगह-जगह आत्मीय स्वागत किया गया। समाज के महिला एवं पुरुष वर्ग ने अलग-अलग स्थानों पर स्वागत की। जहां महिलाओं ने पुष्प वर्षा की तो पुरुष संगठन ने गर्मी को देखते हुए शीतल पेय और खाद्य पदार्थ का वितरण किया।
सर्व ब्राह्मण समाज की महिलाओं ने नगर अध्यक्ष श्रीमती प्रीति दुबे के नेतृत्व में सुषमा पाण्डेय, शीतल तिवारी, पूनम तिवारी, नीता चौबे, ज्योति पाराशर, सुधा शर्मा, मंजुला तिवारी, रुचि शर्मा, प्रीति दुबे, बबली शर्मा आदि अनेक महिलाओं ने वीरों के वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की शोभा यात्रा में सम्मिलित राजपूत क्षत्राणियों का नीमबाड़ा चौक पर पुष्पवर्षा कर आत्मीय स्वागत कर एवं ठंडा वितरण किया।
सर्व ब्राह्मण समाज संगठन के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र ओझा के नेतृत्व में भी शौर्ययात्रा का स्वागत किया गया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक शर्मा, अखिल दुबे, राघवेन्द्र पांडेय, अवध पांडेय, राहुल दुबे, शरद दीक्षित, जितेन्द्र उपरीत, सम्राट तिवारी, मनोहर तिवारी सहित अनेक सामाजिक सदस्य मौजूद थे।