सिक कोच हटाने दो घंटे प्लेटफार्म पर खड़ी रही ट्रेन

Post by: Manju Thakur

कामायनी के एक्सल बॉक्स का टूटा था स्प्रिंग
इटारसी।
रविवार को 11072 अप कामायनी एक्सप्रेस के एस-5 कोच के एक्सल बाक्स के स्प्रिंग में आयी खराबी के बाद कोच को यहां निकाला और दूसरा कोच लगाकर ट्रेन को रवाना किया गया। इस पूरी कवायद में ट्रेन दो घंटे प्लेटफार्म पर खड़ी रही। दरअसल, ट्रेन जब प्लेटफार्म पर आ रही थी, उस दौरान सीएंडडब्ल्यू कर्मचारियों ने स्प्रिंग को टूटा देखकर वरिष्ठ अधिकारियों को खबर की। सीएंडडब्लयू कर्मचारियों की सतर्कता से इसे देखकर सिक कोच हटाकर इसमें सवार यात्रियों को दूसरा कोच लगाकर शिफ्ट किया और इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया। इस प्रक्रिया में दो घंटे का वक्त लग गया था।

ऐसे मिली स्प्रिंग की जानकारी
लोकमान्य तिलक टर्मिनस जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस रविवार को दोपहर 1:37 मिनट पर प्लेटफार्म 3 पर आ रही थी। इसी दौरान आउटर पर चैकिंग हट पर मौजूद सीएंडडब्ल्यू एसएसई केसी गुप्ता, जीपी मिश्रा, एससीएम रामाधार, शंकरलाल, टेक्नीशियन रामबिहारी मीणा ने एसटीआर परीक्षण में एस-5 कोच का एक्सल बॉक्स स्प्रिंग टूटी देखकर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही स्टेशन प्रबंधक सुनील कुमार जैन, आरपीएफ थाना प्रभारी एसपी सिंह, डिप्टी एसएस आरके गोगिया, डिप्टी सीटीआई महेश लिंगायत सहित अन्य रेलकर्मी मौके पर पहुंचे। परीक्षण के बाद परिचालन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने कोच हटाने का निर्णय लिया।

यात्रियों को उतारा, कोच बदला
कामायनी के सिक कोच को बदलने के लिए कोच के सभी यात्रियों को लगेज समेत प्लेटफार्म पर उतारा और पवन एक्सप्रेस से दो दिन पूर्व काटा गया कोच नं. 17306 लगाकर कामायनी का सिक कोच 17307 हटाकर यार्ड भेजा गया। दोपहर 3:40 बजे ट्रेन को रवाना किया।

इनका कहना है…
ट्रेन के निरीक्षण प्रक्रिया के दौरान कोच के एक्सल बॉक्स की प्राइमरी क्लिप टूटी पाई गई। संरक्षा नियमों के हिसाब से इस कोच को चलाना जोखिम भरा हो सकता था, इसी वजह से इसमें दूसरा कोच लगाकर सिक कोच हटाना पड़ा। करीब दो घंटे ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी रही।
एसके गुप्ता, एसएसई सीएंडडब्लयू

error: Content is protected !!