बनखेड़ी। आज बनखेड़ी में सृजन फाउंडेशन के सदस्यों ने सुबह बनखेड़ी के कई जगहों पर वृक्षारोपण किया एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया। फाउंडेशन के सदस्यों ने वृक्षारोपण के उपरांत उन्हें देखभाल की दृष्टि से उन वृक्षों को लोगों को गोद दिया। फाउंडेशन द्वारा हर रविवार को बनखेड़ी की जगह जगह वृक्षारोपण किया जाएगा एवं उन वृक्षों देखभाल हेतु लोगों को गोद देकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति क्षेत्र में जागरूकता फैलाई जाएगी।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में सृजन फाउंडेशन के सदस्य रंजीत यादव, धीरू तिवारी, अभितेंद्र ठाकुर, अरविंद पटेल, पप्पू साहू, दिलीप उईके, रिंकू पांडे, आशीष, राकेश, कंछेदी मेहरा, नीरज साहू एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।