बनखेड़ी। सिचाई विभाग में लगातार 32 साल सेवा देकर नर्मदा सोनी सेवानिवृत हो गए। सेवानिवृति का कार्यक्रम विभागीय स्तर पर काफी सीमित रखा गया। सिचाई विभाग के एसडीओ शैलेन्द्र पीपरे ने साल श्रीफल से सेवाओं के लिए सम्मानित किया। इन्होने बाबई, पिपरिया, बनखेड़ी और सेमरीहरचंद मं अपनी सेवाएं दी है। धार्मिक स्वाभाव वाले नर्मदा सोनी अपने कार्य के प्रति काफी सजग थे।विदाई कार्यक्रम में विभाग के लोगो ने उनकी कार्यशैली की प्रशंसा की। नर्मदा सोनी ने बताया कि सेवानिवृति के बाद अपने परिवार में रहूँगा और समाजसेवा का कार्य करना चाहूंगा।