इटारसी। पुलिस अधीक्षक द्वारा लंबित स्थाई वारंट गिरफ्तारी वारंट के तामली हेतु अभियान चलाया जा रहा है। जिसके पालन में अनुविभागीय अधिकारी उमेश द्विवेदी, थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना इटारसी के उपनिरीक्षक पंकज वाडेकर, आरक्षक गुलशन कुमार, आनंद कुशवाह, संगीत ने प्रकरण क्र 455/07 में जारी स्थाई वारंटी रविकुमार पिता मोतीलाल बिनोदिया निवासी साईंनाथ बेकरी के सामने इटारसी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।