विधानसभा अध्यक्ष की पहल पर मिलेगी उपचार सुविधा
होशंगाबाद। होशंगाबाद जिले में बच्चों का पोषण स्तर बढ़ाने के लिये बहुआयामी प्रयास किये जा रहे हैं। अटल बाल पालक योजना से 290 समाज सेवियो ने 407 आंगनबाडी केन्द्रों को गोद लेकर उसमे दर्ज अतिकम वजन के बच्चों के वजन मे सुधार का प्रयास कर रहे हैं। इन बच्चों को आंगनबाडी केन्द्र में ही स्वास्थ्य जांच एवं उपचार की सुविधा देने के लिये महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्माइल वैन प्रारंभ की जा रही हैं। इस गाडी से शिशु रोग विशेषज्ञ आंगनबाडी केन्द्र पहुंचकर कम वजन के बच्चों का नि:शुल्क उपचार करेंगे। स्माइल वैन 5 सीटर वातानुकूलित वाहन में बनाया जा रहा है। इसके लिये विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीताशरण शर्मा द्वारा क्षेत्र विकास निधि से 4 लाख 25 हजार रूपये की राशि दी जा रही है।
इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय त्रिपाठी ने बताया कि स्माइल वैन अतिकम वजन के बच्चों को आंगनबाडी केन्द्र मे जाकर ही उपचार की सुविधा देगी। इस संबंध मे गत दिवस जिले के प्रभारी मंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीना, राज्य मंत्री उद्यानिकी एवं वन की अध्यक्षता मे आयोजित जिला योजना समिति मे प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक मे सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह ने जिले के अन्य विधायको से भी उनके क्षेत्र मे स्माइल वैन के लिये वाहन उपलब्ध कराने का सुझाव दिया।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि जिले में अतिकम वजन के 2300 बच्चें हैं। उनके स्वास्थ्य की सतत निगरानी की जा रही है। इन्हें अतिरिक्त पोषण आहार दिया जा रहा है। स्माइल वैन की सुविधा हो जानें से शिशु रोग विशेषज्ञ गांव मे जाकर इन बच्चों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच कर सकेंगे साथ ही इन की माताओ को साफ-सफाई एवं बच्चों का पोषण स्तर बढ़ाने संबंध मे उचित मार्ग दर्शन दिया जा सकेगा। जिन गांव से अस्पताल दूर हैं। उनके लिये स्माइल वैन वर्दान सिद्ध होगी। मोबाइल वैन के नियमित भ्रमण के लिये रूट चार्ट तैयार कर लिया गया है। पूरे जिले को 310 क्लसटरो मे विभाजित करके इनमे नियमित रूप से स्माइल वैन का भ्रमण कराया जायेगा। स्माइल वैन कम वजन तथा अतिकम वजन के बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने मे सफल होगी।