स्वरोजगार हेतु हितग्राहियों को मिला प्रशिक्षण

Post by: Manju Thakur

इटारसी। दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटक स्वरोजगार कार्यक्रम अंतर्गत बैंक से स्वरोजगार हेतु उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का आयोजन 17 से 22 दिसंबर तक नगर पालिका के वाचनालय में किया गया। यह प्रशिक्षण सामाजिक उत्थान एवं प्रशिक्षण संस्थान होशंगाबाद ने दिया है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में डे एनयूएलएम प्रभारी अधिकारी राजेन्द्र शर्मा एवं सिटी मिशन मैनेजर भगवान सिंह राजपूत, कम्प्यूटर आपरेटर अंकुर तिवारी एवं सहायक हरिनारायण का सहयोग रहा। आरसेटी के डायरेक्टर श्री कोरी, प्रशिक्षक श्रीमती हेमलता एवं सुश्री सुमन सिंह ने हितग्राहियों को सफल व्यावसायी बनने के तरीके बताए। अंत में प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

error: Content is protected !!