इटारसी। नेशनल हाईवे 69 पर मंगलवार को सुबह करीब 8 बजे बागदेव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक और कार की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि कार सवार दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए।
सूचना मिलने के बाद घायलों को एबुलेंस की मदद से अस्पताल लाया गया। आई-20 कार चिचोली से भोपाल जा रही थी, जबकि ट्रक इटारसी से बैतूल तरफ जा रहा था। अचानक कार ट्रक के सामने आ गई, जबरदस्त भिड़ंत में कार बुरी तरह डेमेज हो गई। कार सवार 25 वर्षीय श्रवण पत्र शंकर दयाल एवं 28 वर्षीय अमन, 28 वर्ष हनी, 24 वर्षीय कबीर जख्मी हो गए। केसला 108 एबुलेंस के ईएमटी हीरालाल गोड़ाहे एवं पायलट यतेंद्र ठाकुर घायलों को अस्पताल लेकर आये।