हिंदू महासभा का स्थापना दिवस मनाया

Post by: Manju Thakur

इटारसी। आज अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा पत्रकार भवन में हिंदू महासभा का स्थापना दिवस मनाया गया। महासभा की स्थापना 13 अप्रैल सन 1915 को हुई। मदन मोहन मालवीय, लाला लाजपत राय, वीर सावरकर, भाई परमानंद ऐसे वीर शहीद महासभा के अध्यक्ष रहे। इस अवसर पर भारत माता की चित्र पर माला पहना कर दीप प्रज्वलित किया एवं हिंदू महासभा के 104 वर्ष पूरे होने पर सभी को बधाई दी। इस अवसर पर कुछ पदाधिकारी भी नियुक्त किए गए। राजा प्रजापति को नगर अध्यक्ष, शशि कला रैकवार को नगर महामंत्री, गणपति बाई ग्राम साकेत अध्यक्ष, गोपाल पटैल ग्राम मेहरा गांव अध्यक्ष, बोरतलाई से उमेश सरेआम को ग्राम अध्यक्ष, इटारसी नगर सहालाकार जीतेश साहू, नगर सह मंत्री रवि प्रजापति, नगर कोषाध्यक्ष आशीष प्रजापति, नगर कार्यकारिणी सदस्य नितिन प्रजापति बनाये गए। इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता का सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री कन्हैया लाल रैकवार, संभागीय अध्यक्षबाल बिहारी मालवीय, डा,प्रताप वर्मा, रेखा सोलंकी, छाया सोलंकी, वशु सोलंकी बाई, भागीरथ रैकवार, कुलदीप केवट, दीपक प्रजापति, रोहित प्रजापति, मनीष प्रजापति, अमित प्रजापति, सन्नी बावरी, सन्नी गोर, राम भारद्वाज, मनोज भाट, राजेन्द्र पुरबिया, विकाश राजने एवं अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!