इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर युवा पत्र लेखक मंच के तत्वाटवधान में एक काव्य निशा का आयोजन किया गया। कवि गुलाब भूमरकर के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार रामवल्लभ गुप्त ने की। देर रात तक चली इस काव्य निशा का संचालन तरुण तिवारी तरु ने किया एवं आभार प्रदर्शन कार्यक्रम संयोजक गुलाब भूमरकर महाकवि फंदा ने किया। गोष्ठी में सर्वप्रथम मां सरस्वती एवं भारत माता के तेलचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यापर्ण कर शुरुआत की गई।
तत्पश्चात महाकवि फंदा गुलाब भूमरकर ने “अपने लहू से सींचा जिन्होंने आजादी का चमन” अरविंद त्रिपाठी , नरसिंहपुर ने “हिंदुस्तान की शान तिरंगा” रचना का पाठ किया। कार्यक्रम में कवि रामवल्लभ गुप्त, ताम्रकार अविनेश चंद्रवंशी , आलोक शुक्ल अनूप, मदन बड़कुर तन्हाई, सुनील जनोरिया , एस. आर. धोटे , राजेन्द्र भावसार ‘ सागर ‘ , सतीश ‘ शमी ‘ , तरुण तिवारी ‘ तरु ‘ , साजिद सिरोजवी, जगदीश डवरिया, जीवन घावरी, जफर उल्लाह खान जफर सहित मंचासीन अतिथियों ने भी काव्य पाठ किया।
इस अवसर पर युवा पत्र लेखक मंच के अध्यक्ष राजेश दुबे, यूनियन केभूमेश माथुर,आर के यादव, जगदीश जुनानिया, दिनेश सिंह, राजेश गुप्ता सौरभ दुबे, मनोज गुलबांके, योगेंद्र पाल सोलंकी आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।