हुआ बैंकर्स कमेटी की बैठक का आयोजन

Post by: Manju Thakur

इटारसी। नगर पालिका सभागार में ब्लाक लेबल बेंकर्स कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। शहर के समस्त बैंकर्स को जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी पी.सी. शर्मा एवं लीड बेंक अधिकारी आरके त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण एवं स्वरोजगार योजना के समस्त प्रकरणों का 20 जुलाई तक निराकरण कर टार्गेट अनुरूप स्वीकृति प्रदान करने के निर्देष दिये। उन्होंने बताया सारे राज्य में सभी योजनाओं के टार्गेट पूरा करना है। कलेक्टर के स्पष्ट निर्देष है। बैठक में महिला स्व सहायता समूहों को सी.सी.एल. हेतु कहा गया। उक्त बैठक इसके अलावा नाबार्ड जिला प्रबंधक नरेश तिजारे, आरएल खेडकर एफएलसी सेन्टल बैंक, आर एल कोरी, आर सेटी जनपद सीइओ केसला श्री कोरी , एनआरएलएम जिला प्रबंधक श्री किशोर , जिला उधोग केन्द्र, अंतव्यासवसायी विकास, पिछडा वर्ग, मध्यांचल संस्था के समूह संगठक अजय मंजारिया, राष्टीय आजीविका मिशन के राजेश शर्मा, श्री राजपूत, श्रीमति दिव्या मिश्रा उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!