हुए तीन हादसे, एक की मौत, दो जख्मी

Post by: Manju Thakur

इटारसी। सोमवार को अलग-अलग तीन हादसे हुए। इन हादसों में एक की मौत हो गयी जबकि दो लोग जख्मी हो गये। जिसकी ग्रामीण की मौत हुई है, वह अपने किसी रिश्तेदार के यहां विवाह समारोह में शामिल होने आया था और लौटते में वह हादसे का शिकार हो गया। घटना ओवरब्रिज पर हुई है। एक अन्य घटना खेड़ा स्थित साईं कृष्णा रिसोर्ट के पास भी हुई जिसमें ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। घटना में बाइक चालक बाल-बाल बच गया।

it3022020 7
बताया जा रहा है कि पांजरा ग्राम निवासी 61 वर्षीय सरवन लाल चौरे पुरानी इटारसी निवासी नंदू चौरे के घर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे। वह शाम के समय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बाइक से अपने गांव पांजरा जाने के लिए निकले थे। जो ओवरब्रिज राममंदिर तक पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहे ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में सरवनलाल की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी को मामूली चोट आई। हादसे के तुरंत बाद सरवन को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल लाया गया था। जहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद खेड़ा स्थित साईं कृष्णा रिसोर्ट के सामने सीजी 04 जे 6453 के चालक ने एमपी 05 एमआर 8552 क्रमांक की पल्सर बाइक को टक्कर मार दी। जानकारी अनुसार न्यूयार्ड निवासी बिल मोर्गन पिता गनेशन मोर्गन 35 वर्ष रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग में पदस्थ है। वह पवारखेड़ा के समीप गेट पर ड्यूटी करने के बाद बाइक से अपने घर न्यूयार्ड आ रहा था, तभी हाईवे के किनारे खड़े ट्रक का चालक ट्रक को टर्न करते हुए पेट्रोल पंप की ओर जाने लगा। वहीं बाइक चालक अपनी बाइक को कंट्रोल नहीं कर सका और वह ट्रक में घुस गया। हालांकि इस हादसे में वह बाल-बाल बच गया। बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। तीसरा हादसा दोपहर के समय विद्युत वितरण कंपनी कार्यालय के सामने पीपल मोहल्ला में हुआ था। यहां एक ट्रक ने राहगीर को टक्कर मार दी। उक्त तीनों मामलों में पुलिस ने तीन ट्रक चालकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!