इटारसी। अयोध्या (Ayodhya) में श्री रामलला मंदिर निर्माण एवं प्राण-प्रतिष्ठा (Shri Ramlala Temple construction and consecration) के उपलक्ष्य में श्री रावतपुरा सरकार देवस्थानम् मध्यप्रदेश (Shri Rawatpura Sarkar Devasthanam Madhya Pradesh) में 108 श्री रामार्चा महायज्ञ (108 Shri Ramarcha Mahayagya) का आयोजन 31 दिसंबर को होगा।
सेवादार चंचल पटेल (Chanchal Patel) ने बताया कि इस दौरान देवी हेमलता शास्त्री (Devi Hemlata Shastri) की कथा भी हो रही है। श्रीराम कथा 20 से 28 दिसंबर तक चलेगी। 20 दिसंबर से ही श्रीराम यज्ञ का आयोजन हो रहा है जो 1 जनवरी तक चलेगा। 31 दिसंबर को 108 श्री रामार्चा महायज्ञ होगा। 1 जनवरी को सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ, श्रीराम यज्ञ पूर्णाहुति एवं भंडारा आयोजित होगा।