12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 04 घंटे री-शेड्यूल

Post by: Rohit Nage

Passengers please pay attention! Half a dozen trains on this route will remain cancelled, know the situation before travelling.

इटारसी। हजरत निजामुद्दीन (Hazrat Nizamuddin) से चलकर जबलपुर (Jabalpur) जाने वाली गाड़ी संख्या 12191 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस (Hazrat Nizamuddin-Jabalpur Express) को आज री-शेड्यूल (Re-Scheduled) किया है।

इस ट्रेन के आज 18 जून 2023 को जबलपुर स्टेशन (Jabalpur Station) पर विलंब से पहुंचने के कारण आज 18 जून को जबलपुर स्टेशन से 17.45 बजे प्रस्थान कर गन्तव्य को जाने वाली गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस को 04.00 घंटे री-शेड्यूल किया गया है। यह गाड़ी जबलपुर स्टेशन से 21.45 बजे गन्तव्य के लिए रवाना होगी। तदनुसार मार्ग के स्टेशनों पर विलंबित हो सकती है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!