इटारसी। आज से 18 वर्ष आयु वर्ग और उससे ऊपर के लोगों का टीकाकरण का काम प्रारंभ हो गया है। इटारसी (Itarsi)के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में आज सुबह कुछ देर से टीकाकरण का कार्य प्रारंभ हुआ। सुबह करीब पौने दस बजे से प्रारंभ हुए 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण अभियान में पहला टीका सोहेल कुरैशी ( Sohail Quresh) को लगा।
आज से इटारसी में प्रारंभ टीकाकरण अभियान के दौरान एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi)ने टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान सिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉ.आरके चौधरी (Dr.RK Chaudhary) भी मौजूद थे। एसडीएम श्री रघुवंशी ने बताया कि टीकाकरण केन्द्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला के माध्यमिक विभाग भवन में टीकाकरण के लिए आने वालों के लिए बेहतर इंतजाम किये हैं। यहां धूप से बचने के लिए टेंट और नंबर आने तक इंतजार करने के लिए बैठक व्यवस्था भी की गई है।
सामान्य इंजेक्शन (Injection) की तरह
पहला टीका लगवाने के बाद सोहेल कुरैशी ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि यह आम इंजेक्शन की ही तरह था। इसमें कोई विशेष दर्द भी नहीं हुआ और ना ही किसी प्रकार की परेशानी हुई। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना महामारी के खतरनाक रूप को देखते हुए बहुत जरूरी है कि सभी लोग जल्दी से जल्दी टीकाकरण कराएं। आज ही सोहेल की बहन शिफा कुरैशी (Shifa Qureshi) को भी पहला वैक्सीन लगा है। उनकी एक बहन सना कुरैशी (Sana Qureshi) डॉक्टर (Doctor) है और हमीदिया अस्पताल भोपाल (Hamidia Hospital Bhopal) में कार्यरत है। उन्हें फ्रंटलाइन वर्कर (Frontline Worker) के तौर पर पूर्व में ही दोनों टीके लग चुके हैं। सोहेल के माता-पिता को भी पूर्व में एक टीका लग चुका है और दूसरा लगने वाला है।