इटारसी। अखिल भारतीय चौरसिया महासभा मध्यप्रदेश के महासचिव दीपक चौरसिया द्वारा बताया गया हमारा देश आजादी के 75 वें वर्ष में आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस उत्सव में अपनी सहभागिता निभाते हुए अखिल भारतीय चौरसिया महासभा मध्यप्रदेश (All India Chaurasia Mahasabha, Madhya Pradesh) द्वारा 21अगस्त दिन रविवार को पूरे मध्यप्रदेश के हर शहर, हर गांव में पौधारोपण का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसके तहत लगभग 5000 पौधों को लगाने का लक्ष्य है।
महिला प्रदेश अध्यक्ष कीर्ति चौरसिया ने कहा इटारसी में भी कमला नेहरू पार्क, इटारसी सरोवर पर 21 अगस्त रविवार को दोपहर 2 बजे पीपल, नीम व आम के पौधों को रोपित किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वार्ड नं 31 की पार्षद श्रीमती मनीषा आशुतोषजी अग्रवाल व विशेष अतिथि इटारसी चौरसिया समाज के अध्यक्ष अरूण चौरसिया होगे।