2456 नागरिकों ने लगवाया कोविड का टीका
होशंगाबाद। जिले में कोविड वैक्सीनेशन अभियान (Covid Vaccination Campaign) तेजी से जारी हैं। बु्धवार को 2456 नागरिकों को कोविड का टीका लगाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश कौशल ने बताया कि 12 मई को जिले की 25 संस्थाओं में कोविड टीकाकरण का कार्य सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया।
कोविड19 टीकाकरण का तीसरा चरण के तहत 18 से 44 वर्ष उम्र के हितग्राही जिसमें होशंगाबाद में 145 एवं इटारसी में 96 सिवनीमालवा 79, सोहागपुर में 94, पिपरिया में 60 नागरिकों इस तरह 474 नागरिकों का कोविड टीकाकरण किया गया।
45 वर्ष व अधिक आयु के 1982 नागरिकों को कोविड का टीका लगाया गया जिनमें होशंगाबाद में 600 , सिवनीमालवा में 110 , इटारसी में 425 , सुखतवा में 66 , बाबई में 137 , सोहागपुर में 139, पिपरिया में 276, डोलरिया में 48 और बनखेड़ी में पचमढ़ी में 90 नागरिकों का कोविड टीकाकरण किया गया।