35 साल पुराने दोहरे हत्याकांड का फरार आरोपी गिरफ्तार

Post by: Manju Thakur

इटारसी। सिटी पुलिस ने करीब 34 साल पुराने एक दोहरे हत्याकांड के आरोपी को उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया है। आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी और वह पैरोल पर आने के बाद फरार हो गया था। इस दौरान वह पहचान छिपाकर मुंबई और अन्य जगह पर छिपता रहा।
उल्लेखनीय है कि सन् 1985 में कलारी दोहरे हत्याकांड में आरोपी महबूब पिता मोहम्मद मुस्किन, उम्र 21 वर्ष जेल से पैरोल पर आकर फरार हो गया था। वर्तमान में उसकी आयु 57 वर्ष है। उसके फरार होने के बाद से आज तक पुलिस कई वर्षों से उसकी तलाश कर छापामार कार्यवाही कर रही थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मुंबई में भी छापामार कार्यवाही की र्थी किंतु वह वहां से भी फरार हो गया। उसके उत्तरप्रदेश के ग्राम बेकनपुर जिला सुल्तानपुर में होने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए बेकनपुर में छापामार कार्यवाही कर घेराबंदी कर मुलजिम को पकड़ा। चूंकि समय 34 वर्ष बीत जाने से हुलिया में बदलाव होने से पहचान के लिए पकड़कर इटारसी थाने लेकर आये। तस्दीक कराई, और सही पाई जाने से मुलजिम को गिरफ्तार किया। उक्त कार्य में पुलिस अधीक्षक एमएल छारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह चौहान एवं उनकी टीम उपनिरीक्षक पंकज वाडेकर, हेमंत तिवारी, गुलशन कुमार सोनी, भूपेश मिश्रा की मुख्य भूमिका रही। वरिष्ठ अधिकारियों ने टीम को प्रोत्साहित करने हेतु इनाम की घोषणा की है।

error: Content is protected !!