जिले के 367 मेधावी छात्रों को मिली लैपटॉप की राशि

Post by: Poonam Soni

प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना

होशंगाबाद। प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन(student encouragement) योजनान्तर्गत शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल(Board of Secondary Education) द्वारा 12वीं की परीक्षा में सर्वोच्च अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप(LEPTOP) के लिए राशि वितरीत की गई। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) द्वारा पूरे जिले के 367 मेधावी छात्रों के खातों में वन क्लिक से लैपटाॅप की राशि भेजी गई। साथ ही प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजनान्तर्गत प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी आर एस बघेल ने बताया कि प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजनान्तर्गत अगले चरण में 80 प्रतिशत से 85 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले जिले के 535 विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय हेतु छात्रों के खाते अपडेशन की कार्रवाई की जा रही है।

इन विद्यार्थियों को मिली राशि
विकासखंड सुहागपुर के गवर्नमेंट गल्र्स हायर सेकेंडरी स्कूल शोभापुर की छात्रा साक्षी मिश्रा, सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल स्टेशन रोड सोहागपुर की छात्रा नीलम सराठे, विकासखंड बाबई के सेमेरिटनस इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा शिखा यदुवंशी, विकासखंड बनखेड़ी के गवर्नमेंट मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र अभिषेक कुशवाह, विकासखंड होशंगाबाद के गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी एक्सीलेंस स्कूल की छात्रा कुमुद भोईया, छात्रा अंजलीराव, सेमेरिटनस इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा पूर्वी दीवान, शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पथरोटा की छात्रा शाइना खान को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

यह रहे मौजूद
कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष संगीता सोलंकी, कलेक्टर धनंजय सिंह ने मां सरस्वती का विधिवत पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज सरियाम, अपर कलेक्टर जीपी माली, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण एसके त्रिपाठी, जिला शिक्षा अधिकारी आरएस बघेल सहित जिले के छात्र मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!