इटारसी। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital) में आज रिकार्ड सेंपलिंग (Record sampling) हुई। कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमण की जांच करने आज कोविड केयर सेंटर इटारसी में 148 सेंपल लिये गये। इनमें से 117 की जांच इटारसी में हुई और 4 मरीज पॉजिटिव और 113 नेगेटिव रहे हैं। डॉ.एसपीएम अस्पताल (Dr.spm hospital) के प्रभारी अधीक्षक और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आरके चौधरी (Pediatrician Dr. RK Chaudhary) के अनुसार आज आर्डनेंस फैक्ट्री क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग जांच कराने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि शेष 31 सेंपल जांच के लिए भोपाल भेजे गये हैं।