इटारसी। कांसखेड़ी से इटारसी वेयर हाउस में खाली होने आया सरकारी खरीद का 540 बोरा गेंहू ट्रक के साथ चोरी हो गया। घटना शुक्रवार रात नौ बजे से शनिवार सुबह के बीच की है। चोरी के पहले ड्राइवर ने ट्रक को खेड़ा स्थित तौल कांटे पर खड़ा किया था। मामाले में फरियादी ट्रक चालक ने थाने में आवेदन देकर शिकायत की है।
ट्रक चालक आविद बेग ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर में वह कांसखेड़ी से पवनपुत्र ट्रांसपोर्ट की बिल्टी से लोड करके इटारसी के सरकारी वेयर हाउस में खाली करने आया था। शुक्रवार रात में ट्रक को खेड़ा के पटैल तौल कांटे पर खड़ा करके घर चला गया था। अगली सुबह जाकर देखा तो ट्रक गायब था। आविद ने लोगों के साथ मिलकर शहर व आसपास के क्षेत्र में ट्रक ढूंढा लेकिन कही नही मिला।
साढ़े पांच लाख के गेंहू और पांच लाख ट्रक की कीमत
ड्राइवर आविद ने ट्रक की कीमत लगभग पांच लाख रुपए बताई है। वहीं ट्रक में करीब 540 बोरों में 27 टन गेंहू रखा था। जिसकी कीमत लगभग साढ़े पांच लाख रूपए है। ट्रक में रखे गेंहू को शनिवार सुबह वेयर हाउस में उतारना था।
पहले भी हुई है चोरी की घटनाएं
ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय मिश्रा ने बताया कि छ: महीने पहले भी यहां से एक ट्रक चोरी गया था। आए दिन यहां से ट्रकों के टायर, बैट्री और छोटे मोटे सामान चोरी होते रहते है। पुलिस तो ऐसे मामले में शिकायत भी नहीं लिखती, केवल आवेदन लेकर भूल जाती है।