शराब का अवैध परिवहन करने पर 6 वाहन राजसात

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नीरज कुमार सिंह ने जिले में शराब का अवैध परिवहन करने वाले आरोपियों के वाहन राजसात करने के आदेश जारी किए हैं।

संयुक्त कलेक्टर नर्मदापुरम ने बताया है कि थाना इटारसी अंतर्गत वाहन स्वामी रामलाल केवट आत्मज रामौवतार केवट निवासी सूरजगंज इटारसी की मोटरसायकल क्रमांक एमपी 06 एमक्यू 1804, थाना पिपरिया अंतर्गत वाहन स्वामी शैलेन्द्र उर्फ सिल्लू पटेल पिता लक्ष्मणसिंह पटेल निवासी सरदार पटेल वार्ड पिपरिया की मोटर सायकल एमपी 05 एमजेड 2859, वाहन स्वामी भगवानदास साहू पिता पूरनलाल साहू निवासी सुभाष वार्ड पिपरिया की मोटर सायकल एमपी 05 एई 2009, वाहन स्वामी आशाराम पटेल पिता हरप्रसाद पटेल निवासी कृपा तहसील बनखेड़ी की मोटर सायकल एमपी 05 एमक्यू 2546 एवं थाना बनखेड़ी अंतर्गत वाहन स्वामी मंगल सोनवंशी पिता अनंतराम सोनवंशी निवासी सिंगपुर की मोटर सायकल एमपी 05 एमएस 2009 तथा वाहन स्वामी चंदनसिंह कुशवाहा पिता इंदरसिंह कुशवाहा निवासी सुरेला रंधीर की मोटर सायकल एमपी 05 एमआर 0446 को राजसात करने के आदेश पारित किये हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!