शुक्रवार से 60 घंटे का लॉकडाउन, कोरोना की दूसरी लहर का असर

Post by: Rohit Nage

दूध, फल, सब्जी, मेडिकल, पेट्रोल पंप, एटीएम बैंक लॉकडाउन से मुक्त
सोहागपुर, (राजेश शुक्ला)। कोरोना की दूसरी लहर में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नगर में शुक्रवार शाम 6 बजे से 60 घंटे का लॉक डाउन रहेगा। आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में तहसीलदार पुष्पेंद्र निगम ने बताया कि गृह मंत्रालय द्वारा जो आदेश जारी किए गए हैं उसके मुताबिक प्रदेश के प्रत्येक नगरीय क्षेत्र में शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉक डाउन रहेगा।

इस दौरान केवल दूध, सब्जी, फल, राशन दुकान, मेडिकल, पेट्रोल पंप बैंक एवं एटीएम लॉकडाउन के प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। यह आदेश ग्रामीण क्षेत्रों के लिए नहीं है। इसी के साथ नगरीय क्षेत्र में गुरुवार रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रतिदिन लॉक डाउन रहेगा। तहसीलदार ने सभी से निवेदन किया कि मास्क लगाने के लिए लगातार प्रेरित करते रहें जो व्यापारी कोवेट गाइडलाइन के नियमों का उल्लंघन करेंगे उन पर जुर्माने दुकान बंद कराने आदि की कार्यवाही की जाएगी।
आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में गुरुवार को तहसीलदार के साथ ही एसडीओपी रणविजय सिंह कुशवाहा, बीएमओ डॉ रेखा सिंह गौर, एसडीओ पीएचई डीआर सुनहरे, महिला बाल विकास अधिकारी जसिंता तिग्गा, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संतोष मालवीय, एसआई दीपक भोंडे, संजय परसाई, राजेश दीक्षित सहित गणमान्य नागरिक एवं मीडियाकर्मी मौजूद थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!