तीसरे चरण में पहले दिन 643 को लगे कोरोना के टीके

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। सोमवार को जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन (Covid-19 Vaccination) के तीसरे चरण की शुरूआत हुई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी होशंगाबाद डॉ.दिनेश कौशल (Health Officer Hoshangabad Dr. Dinesh Kaushal) ने बताया कि सोमवार को जिले में 12 सत्र स्थलों पर टीकाकरण किया गया। जिला चिकित्सालय में ट्रामा सेंटर एवं एनसीडी परिसर के अलावा सेंट जोसेफ हॉस्पिटल एवं एसपीएम हॉस्पिटल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोहागपुर, पिपरिया, बनखेड़ी, बाबई, सिवनीमालवा, पचमढ़ी, डीएसपीएम चिकित्सालय इटारसी एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इटारसी में प्रात: 9 बजे से टीकाकरण का कार्य शुरू किया गया। प्रत्येक संस्थाओं में राजस्व, गृह एवं शहरी आवास विभाग के चिन्हित फ्रंट लाइन वर्करों को कोविड 19 वैक्सीन लगाई गई। जिन संस्थाओं में कोविड 19 टीकाकरण किया उनमें आज होशंगाबाद में 241, बनखेड़ी में 63, पिपरिया में 51, सोहागपुर में 4, बाबई में 45, सिवनीमालवा में 95, पचमढ़ी में 85, इटारसी में 59 इस प्रकार कुल 643 हितग्राहियों को वैक्सीन लगाई। जिले में अभी तक कुल 6560 हितग्राहियों को वैक्सी लगाई जा चुकी है। इस दौरान किसी भी हितग्राही पर वैक्सीन का प्रतिकूल प्रभाव नहीं पाया है। जिला प्रशिक्षण केन्द्र में संचालित कोविड कंट्रोल एवं कमांड सेंटर द्वारा टोल फ्री नंबर 1075 के माध्यम से वैक्सीन लाभार्थियों को जानकारी एवं सुझाव दिए जा रहे हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!