इटारसी में 7 लोग, जिले में मिले 16 कोरोना संक्रमित मिले

इटारसी में 7 लोग, जिले में मिले 16 कोरोना संक्रमित मिले

इटारसी। आज शहर में कुल सात कोरोना पॉजिटिव Corona positive मरीज मिले हैं और 44 सेंपल हुए हैं। इन सेंपलों को भोपाल और इटारसी में जांचा जाएगा। आज रेपिड किट Rapid Kit से दो सेंपलों की जांच की जिसमें एक मरीज पॉजिटिव मिला है। आज कोई भी मरीज डिस्चार्ज Patient discharge नहीं किया गया तथा पॉजिटिव Positive मरीजों में दो को पवारखेड़ा भेजा गया है। सिविल अस्पताल Civil hospital के अधीक्षक डॉ.एके शिवानी Superintendent Dr. AK Shivani ने बताया कि आज 44 सेंपल लिये गये हैं, इनमें से 22 की जांच भोपाल में तथा 18 की जांच इटारसी में की जाएगी। आज जो मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं उनमें दसवी लाइन से तीन, आर्य नगर से 1, सूरजगंज से 1, हाउसिंग बोर्ड कालोनी से 1 और गांधी नगर से जो 1 पॉजिटिव है, वे बैंक ऑफ इंडिया में कार्यरत हैं।

जिले में मिले 16 कोरोना पॉजिटिव संक्रमित 
जिले में आज 16 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। आज किसी को भी डिस्चार्ज नहीं किया है, जबकि 298 रिपोर्ट नेगेटिव मिली हैं। अब तक जिले में 12,125 सेंपल लेकर भोपाल भेजे जा चुके हैं और 11,464 रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी हैं। अब तक 10428 रिपोर्ट नेगेटिव रही हैं जबकि पॉजिटिव केस 636 हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक 474 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 22 मरीजों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में जिले में 140 एक्टिव केस हैं। आज जिले में सात नये कंटेन्मेंट जोन बनाये गये हैं जकि 34 कंटेन्मेंट जोन खत्म किये हैं। जिले में 101 मरीज उपचाररत हैं जबकि जिले से बाहर 39 मरीजों का उपचार चल रहा है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!