इटारसी। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला (Government Boys Higher Secondary School) सीएम राइज स्कूल (CM Rise School) के 8 बच्चे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सॉफ्टबॉल खेल (Softball Game) में चयनित हुए हैं। शाला के खेल शिक्षक आलोक चौधरी (Alok Chaudhary)के अनुसार बालक वर्ग में आयुष जोठे, अंकुश दयाल, शिवम महाल, दिलखुश ठाकुर, श्याम सावरकर, बालिका वर्ग में भूमिका मेहरा, शारदा कहार, कनक साहू का चयन हुआ है।
ये बच्चे इंदौर (Indore) में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे 15 से 19 सितंबर 2023 तक होगी। प्रतियोगिता के लिए टीम कल सुबह रवाना होगी। बच्चों के चयनित होने पर विद्यालय के प्राचार्य एनपी चौधरी (NP Chaudhary), उपप्राचार्य उपेंद्र साहू (Upendra Sahu) एवं विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।