83 लीटर अवैध शराब जब्त

Post by: Manju Thakur

बनखेड़ी। अवैध मदिरा की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान अंतर्गत ,जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में वृत्त पिपरिया अंतर्गत १५ फरवरी रात 10 .15 पर मुखबिर की सूचना पर बनखेड़ी में रिपटा के पास, नदी के किनारे के स्थान पर अचानक आबकारी दल द्वारा दबिश दिए जाने पर एक मोटरसाइकिल सवार मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 05 एमपी 8753 पर 4 प्लास्टिक के बोरो में कुछ सामान लेकर संदिग्ध रूप से जाता दिखाई दिया। जिसका पीछा करने पर खेत की मेड़ के पास आबकारी विभाग की गाड़ी को चकमा देकर गाड़ी छोड़कर पैदल भाग गया उसी गाड़ी में बंधे बोरो की जांच करने सभी बोरो में कुल 222 प्लास्टिक के पाउच में मदिरा भरी पाई गई। प्रत्येक पाउच में 375 शराब भरी थी। जिसका विधिवत परीक्षण करने पर जब्त मात्रा 83.25 लीटर अवैध हाथभट्टी महुआ शराब पाई गई। फरार आरोपी जिसका नाम विवेचना में विशाल अहिरवार निवासी बनखेड़ी पाया गया, के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915/2000 की धारा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। वाहन तथा मदिरा जब्त कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
इसी के ठीक पहले एक अन्य व्यक्ति सोमा प्रजापति के पास 26 पाउच हाथभट्टी महुआ शराब के मात्रा 9.75 लीटर पाए जाने पर धारा 34(1) का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!