कोरोना Corona वायरस से 9 संक्रमित, 5 नये कंटेन्मेंट जोन बने

Post by: Poonam Soni

इटारसी। आज शहर में 9 कोरोना संक्रमित Corona Infaction मरीज मिले हैं। इनमें दो न्यास कालोनी, दो पुरानी इटारसी, दो मालवीयगंज, सूरजगंज, नरेन्द्र नगर और बजरंगपुरा में एक-एक नये कोरोना संक्रमित New Corona Mareej मरीज मिले हैं। इन क्षेत्रों में प्रशासन ने नये कंटेन्मेंट जोन New Containment Zone तैयार किये हैं। मिली जानकारी के अनुसार शंकर मंदिर के पीछे न्यास कालोनी, साईं फाच्र्यून सिटी सोनासांवरी, सुदामा मैरिज हाल के सामने वाली गली पुरानी इटारसी, बूढ़ी माता मंदिर रोड मालवीयगंज एवं गुरुनानक दाल मिल मार्ग गांधीनगर में नये कंटेन्मेंट जोन तैयार किये हैं। शहर में 40 कंटेन्मेंट जोन सक्रिय हैं।

ये जोन खत्म किये
प्रशासन ने अंतिम पुष्ट मामले के बाद निरंतर दो सप्ताह तक लैब द्वारा पुष्ट कोई मामला नहीं मिलने और इन क्षेत्रों के पॉजिटिव के सारे संपर्कों का चौदह दिन तक फॉलोअप पूरा करने के बाद आज पंजाबी मोहल्ला, एफसीआई दीवार के पास वेंकटेशनगर, गोंडी मोहल्ला पुरानी इटारसी, बूढ़ी माता मंदिर के पास सुभाष बाथरी के मकान में मालवीयगंज, डॉ.एके शिवानी के घर के सामने अस्पताल परिसर एवं मजदूर चौराह मालवीयगंज का कंटेन्मेंट जोन खत्म कर दिया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!