लायंस क्लब सुदर्शन ने किया डायबिटीज केंद्र का उद्घाटन, 50 लोगो की जांच

Post by: Poonam Soni

इटारसी। लायंस क्लब इटारसी सुदर्शन Lions Club Sudarshan द्वारा बुधवार को निशुल्क डायबिटीज Free diabetes केंद्र का उदघाटन नपा अधिकारी हेमश्वरी पटले Hamshwari patle द्वारा किा गया। इस अवसर पर उन्होंने क्लब Club की प्रशंसा कर प्रशासन की ओर से इन सेवा कार्यो के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। क्लब अध्यक्ष सर्वजीत सिंह सैनी Club President Sarvajit Singh Saini ने भी कहा कि सार्वजनिक हित के कार्यों में हमारा क्लब हमेशा प्रशासन की हर मदद के लिए तैयार रहेगा कार्यक्रम का संचालन जोन चेयरपर्सन लायन अयूब खान Zone chairperson Lion Ayub Khan ने किया। इस मौके पर 50 से अधिक लोगों की मधुमेह जांच Diabetes screening की गई। यह केंद्र प्रति बुधवार शाम 5 से 6 बजे के बीच निशुल्क सेवाएं देगा। लायन डॉ राजेश गुप्ता Lion Dr. Rajesh Gupta, लायन डॉ. मनीषा गुप्ता Lion Dr. Manisha Gupta, लैब असिस्टेंट रंजीत चौधरी Lab Assistant Ranjit Chaudhary, आशीष मालवीय का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष सर्वजीत सिंह सैनी, सचिव निहारिका मालवीय, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर दास महंत, जोन चेयर पर्सन अयूब खान, रवि जीवजतं, संदीप तिवारी, रमाकांत सैनी, मनोज गुप्ता, ओपी गांधी, डॉ राजेश गुप्ता, इदरीश खान, अजीत सिंह छाबड़ा, नरेंद्र पाल सिंह सलूजा, खालिद शाह, भारती सिंह, मनीषा गुप्ता, अंजना तिवारी, जयश्री महंत, अनीता राठौर, नंदिनी सिंह, जीत सैनी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!