इटारसी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया (Saurabh Kataria) के निर्देशन में सम्माननीय रेल यात्रियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में किये जा रहे प्रयास की कड़ी में 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस (Ahmedabad-Barauni Express) के रानी कमलापति स्टेशन (Rani Kamlapati Station) पर पहुंचने पर सुपरवाइजर कर्मियों (खानपान निरीक्षक एवं मंडल वाणिज्य निरीक्षक) द्वारा संयुक्त रूप से गाड़ी के पैंट्री कार का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान पैंट्री कार में बिना अनुमोदित ब्रांड के पाई गई पानी बॉटल की 90 पेटी पाई गई, जिसे जब्त कर नीलामी हेतु एलपीओ में जमा किया गया तथा सम्बंधित लाइसेंसी के विरुद्ध उचित कार्यवाही हेतु आईआरसीटीसी (IRCTC) को सूचित किया गया। इसके अतिरिक्त इटारसी स्टेशन (Itarsi Station) के प्लेटफार्म नंबर 4 पर मेसर्स होटल धर्मराज (M/s Hotel Dharamraj) द्वारा संचालित केटरिंग स्टॉल (Catering Stall) पर आवंटित स्थान से अधिक स्थान घेर कर खाद्य सामग्री विक्रय की जा रही थी, जिसे तत्काल प्रभाव से वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के आदेश से बंद कराया गया।