बनखेड़ी। सरस्वती ग्रामोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविन्द नगर में सोमवार को 9वीं एवं 11वीं कक्षाओं के वार्षिक परीक्षा परिणाम (Annual exam results) घोषित हुए। दोनों कक्षाओं की प्रावीण्य सूची में स्थान पाने वाले 11 छात्र छात्राओं को विद्यालय की ओर से पारितोषिक प्रदान करके प्रोत्साहित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में सरस्वती ग्रामोदय शिक्षा विकास समिति के सचिव अनिल बारोलिया, पूर्व छात्र ललित पटैल, समिति के सहसचिव एवं भाऊसाहब भुस्कुटे स्मृति लोकन्यास के प्रबंधक धर्मेंद्र गुर्जर, विद्यालय के प्राचार्य कारेलाल मेहर मौजूद रहे। कक्षा 9वीं में साक्षी राजपूत ने प्रथम खुशबू भार्गव ने द्वितीय तथा क्षमा पाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा ग्यारह गणित संकाय में सोनम पटैल ने प्रथम भारती लोवंशी ने द्वितीय स्थान वाणिज्य संकाय में साक्षी पटैल ने प्रथम तथा मुस्कान कुशवाहा ने द्वितीय स्थान कृषि संकाय में प्रशांत गुर्जर ने प्रथम आदित्य साहू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया कला संकाय में ऋतु पाल ने प्रथम तथा अदिति बसेड़िया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के परीक्षा प्रमुख ऋषि दीक्षित ने सभी का आभार व्यक्त किया।