होशंगाबाद। अनुविभागीय दंडाधिकारी होशंगाबाद आदित्य रिछारिया ने बताया कि कोरोना संक्रमण (Corona Infaction) की रोकथाम एवं नियंत्रण के दृष्टिगत सेठानी घाट, कोरी घाट, विवेकानन्द घाट, सर्किट हाउस घाट, मंगलवार घाट सहित सहित होशंगाबाद अनुविभाग अन्तर्गत नर्मदा नदी के सभी घाटों पर पूर्णिमा 27 अप्रैल 2021 को स्नान आदि गतिविधियों पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।