होशंगाबाद। जिला होशंगाबाद में आदान विक्रेताओं हेतु डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर फॉर इनपुट डीलर्स (DAESI) का एक वर्षीय 6वां बेच 40 आदान विक्रेताओं के साथ दिनांक 28 जुलाई को कार्यालय प्राचार्य कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केंद्र पवारखेडा में शुभारंभ किया गया। ज्ञात हो कि जिला होशंगाबाद में इसके पहले 5 बेच पूर्ण किये जा चुके हैं। (DAESI) डिप्लोमा कार्यक्रम में साप्ताहिक 40 कक्षाएं लगाई जाती हैं एवं 08 भ्रमण कराये जाते हैं इस तरह 48 सप्ताह के इस कार्यक्रम में आदान विक्रेताओं को प्रशिक्षण दिया जाता है। कोर्स पूर्ण कर अंतिम परीक्षा पास करने पर आदान विक्रेताओं को डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता हैं।
देशी डिप्लोमा कार्यक्रम हेतु नोडल एजेंसी कार्यालय परियोजना संचालक आत्मा जिला होशंगाबाद हैं एवं 6वे बेच का प्रशिक्षण केंद्र कार्यालय प्राचार्य कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केंद्र पवारखेडा हैं। शुभारंभ कार्यक्रम में उप संचालक कृषि होशंगाबाद जितेन्द्र सिंह, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय पवारखेड़ा डॉ. अभिनेष चटर्जी, प्राचार्य कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केंद्र पवारखेड़ा व्ही. के. दुबे, सहायक संचालक कृषि यू के शुक्ला, देशी फेसिलिटेटर आर पी साहू सेवानिवृत्त संयुक्त संचालक कृषि, उप परियोजना संचालक आत्मा गोविन्द मीना व जे एल मवासे, तृतीय बेच के डीलर बालकृष्ण शर्मा, सुधीर ठाकुर, महेश मालवीय व नवीन देशी बेच के प्रतिभागी डीलर्स उपस्थित रहे।