कैसे आरपीएफ जवान, महिला के लिए बने देवदूत

Post by: Poonam Soni

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। गुरुवार सुबह प्लेटफार्म एक पर चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास कर रही बीना निवासी एक महिला पटरियों पर गिरकर फंस गई। महिला के ऊपर से ट्रेन के पहिए निकलते इससे पहले देवदूत बनकर आए आरपीएफ जवानों ने महिला को खींचकर निकाल लिया। महिला यात्री बबीता राजपूत पत्नी मेहरबान सिंह राजपूत, निवासी शास्त्री नगर बीना, ट्रेन नंबर 09243 से बीना जा रही थी। उनके पहुंचने के पहले ट्रेन चल दी थी। स्लीपर कोच में चढ़ने के दौरान उनका पैर पायदान से फिसल गया। महिला अचानक गाड़ी व प्लेटफार्म के बीच में आ गई। इस दौरान आरपीएफ एएसआई बीपी पांडेय (RPF ASI BP Pandey) एवं आरक्षक सतीश चौधरी, कंचन पटेल ने महिला को खींचकर बाहर निकाल लिया। इस सहयोग के लिए महिला एवं उसके स्वजनों ने आरपीएफ जवानों का आभार जताया। जवानों ने बताया कि जरा भी देर हो जाती तो महिला ट्रेन की चपेट में आ सकती थी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!