प्रतिभाओं के साथ गौ सेवक और सर्पमित्र भी सम्मानित

Post by: Poonam Soni

इटारसी। आज मस्जिद हुदा न्यूयार्ड द्वारा प्रतिभा सम्मान (Pratibha Samman) आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि सिवनी मालवा विधायक प्रेम शंकर वर्मा (Seoni Malwa MLA Prem Shankar Verma) मौजूद रहे। कार्यक्रम के अध्यक्ष शेख फारुख ने बताया कि 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मुस्लिम समाज के बच्चों का सम्मान किया गया ।
इस दौरान कोरोना योद्धा, सर्प मित्र, गौसेवक का भी सम्मान किया। कार्यक्रम में लगभग 100 बच्चों को सम्मानित किया। बारहवीं क्लास में पहले स्थान पर आशिफ खान पिता अय्यूब खान, दूसरे स्थान पर अब्दुल नसीब पिता अब्दुल नदीम, तीसरे स्थान पर फरीद अहमद खान पिता अयाज खान को समानित किया। 10 वी में प्रथम स्थान पर दो लोग रहे आलिया खान पिता शीरोज खान रेहाना एम पिता नजीब एम। दूसरे स्थान पर मो.कैफ और अब्दुल रज्जाक रहे। इस मौके पर विधायक श्री वर्मा ने कब्रिस्तान के लिए बची हुई संपूर्ण बाउंड्री वॉल के लिए राशि की घोषणा की एवं कब्रिस्तान के लिए लगभग 500 मीटर सड़क भी अन्य मद से करने का कहा।
इस मौके पर कब्रिस्तान कमेटी के सदर इमरान खान, मस्जिद कमिटी सदर एम अली, भाजपा नेता चंद्रकांत चौरे, अखिलेश सिंह सोलंकी, बृजेश चौधरी, सुनील चौधरी, प्रशांत चावड़ा, बीएमओ डॉ. सपन गोयल, इमरान खान(राजा), शाहरुख खान, अमन अली, सहरोज अली आदि उपस्थित थे। आभार अमीनुद्दीन अंसारी ने एवं संचालन शेख यूनुस ने किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!