ग्राम बिछुआ के पास नाले में दिखा मगरमच्छ, रेस्क्यू का हो रहा प्रयास

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। ग्राम पंचायत बिछुआ (Gram Panchayat bichhua) के अंतर्गत खेत के समीप एक नाले में मगरमच्छ (Crocodile) दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग (Forest Department) को भी दी है। जीव प्रेमी अभिजीत यादव (Abhijeet Yadav) मगरमच्छ को तलाश रहे हैं, लेकिन आज शाम तक सफलता नहीं मिली है।

ग्राम पंचायत बिछुआ के समीप नाले में मगरमच्छ पिछले तीन दिनों से दिख रहा है जिससे ग्रामीण डरे हुए हैं। दरअसल इस नाले के आसपास खेत लगे हैं हुए जहां किसान खेती के काम करने पहुंचते हैं। ऐसे में इस मगरमच्छ का पकड़ा जाना आवश्यक है ताकि ग्रामीणों को भयमुक्त किया जा सके।

Leave a Comment

error: Content is protected !!