छात्राओं और स्टाफ ने कन्या महाविद्यालय में की सफाई

Post by: Rohit Nage

इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय (Government Girls College) में सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में महाविद्यालय के एनसीसी (NCC) एवं एनएसएस (NSS) छात्राओं के साथ ही शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टॉफ सदस्यों ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता प्रदर्शित की।

अभियान में प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा (Dr. RS Mehra), स्नेहांशु सिंह (Snehanshu Singh), रविन्द्र कुमार चौरसिया (Ravindra Kumar Chaurasia), डॉ. मुकेश चंद्र बिष्ठ (Dr. Mukesh Chandra Bisht), डॉ. शिरीष परसाई (Dr. Shirish Parsai), डॉ. संजय आर्य (Dr. Sanjay Arya), श्रीमती गुलाब बाई (Mrs. Gulab Bai) तथा छात्राएं उपस्थित थीं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!