इटारसी। पूज्य पंचायत सिंधी समाज के पदाधिकारियों एवं सिंधी समाज के सभी विभिन्न सामाजिक संगठनों की बैठक में होली मिलन समारोह एवं भगवान श्री झूलेलाल जन्मोत्सव चैती चांद पर्व धूमधाम से मनाने को लेकर चर्चा हुई। बैठक निर्णय लिया कि चैती चांद के दिन दुकान खोलने वाले सामाजिक बंधु पर 5100 का जुर्माना लगाया जाएगा।
25 मार्च को होली के दिन समाज के सभी शोकाकुल परिजन सुबह 9 बजे सिंधु भवन पहुंचेंगे। सुबह 9:30 से 9:40 तक रामधुन चलेगी। इस दौरान सुबह 9:40 से सिंधु भवन में एकत्र सभी शोकाकुल परिजनों को सामाजिक बंधु सिंधु भवन के ऊपर वाले हाल में होली का तिलक, गुलाल लगायेंगे। यहां गुलाल पूज्य पंचायत द्वारा सिंधु भवन के हाल में उपलब्ध कराई जाएगी। इसी गुलाल से शोकाकुल परिजनो, रिश्तेदारों को तिलक किया जाएगा, बाहर से गुलाल लाकर लगाना प्रतिबंधित रहेगा। इसके बाद सिंधी समाज के अन्य बंधु सिंधु भवन के बाहर भगवान श्री झूलेलाल मंदिर प्रांगण में एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं प्रेषित करेंगे।
इस दौरान पूज्य पंचायत द्वारा होली मिलन समारोह में उपस्थित होने वाले सभी सामाजिक बंधुओं के लिए प्रसाद की व्यवस्था भी की गई है। इस वर्ष 10 दिनों तक भगवान श्री झूलेलाल जन्मोत्सव चैती चांद पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन का निर्णय लिया है। चैती चांद के अवसर पर पूज्य पंचायत सिंधी समाज के तत्वावधान में 7 अप्रैल दिन रविवार को सामाजिक महिला-पुरुषों की वाहन रैली निकाली जाएगी। इस दौरान 29 मार्च से 4 अप्रैल तक क्रिकेट का आयोजन भी किया जाएगा।
इस अवसर पर पूज्य पंचायत सिंधी समाज के अध्यक्ष धर्मदास मिहानी, कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश नवलानी, सचिव मनीष वसानी, कोषाध्यक्ष विजय परयानी, संरक्षक मोहनलाल मोरवानी, मोहनलाल चेलानी, उत्सव समिति अध्यक्ष गौरव फुलवानी, संतोष गुरयानी, श्रीचंद खुरानी, अर्जुनदास नवलानी, मनोज रामचंदानी, नंदलाल चेलानी, ओम सोनी, झूलण सेवा समिति अध्यक्ष भीकमदास शिवनानी, अनिल मिहानी, श्रीचंद चावला, विक्रम बिजलानी, गोपाल सिद्धवानी, महेश वलेचानी, अटलराय चेलानी, मनीष सेतपालानी, जय चेलानी, महेश नंदवानी, दीपक चंदवानी, सन्मुखदास चेलानी, जाड़ामल रामरख्यानी, सौरभ शिवनानी, वासु खुरानी, श्याम मनवानी, गंगाराम बिजलानी, टेकचंद साजवानी, ओमी शिवदासानी सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।