भीड़ से अलग पहचान बनाने निरंतर अभिनव कार्य करने होते हैं : संभागीय उपायुक्त

Post by: Rohit Nage

इटारसी। केसला विकासखंड (Kesla Development Block) के प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं में कार्यरत शिक्षकों के लिए प्रेरणा संवाद के दूसरे दिन शिक्षकों से संवाद कर उन्हें कर्तव्य पालन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग जेपी यादव (JP Yadav) ने शिक्षकों से कहा कि शिक्षक नई पीढ़ी के निर्माता हैं, बच्चे आपसे सीखते और उसका अनुसरण करते हैं। शिक्षा का मूल उद्देश्य सरकारी नौकरी प्राप्त करना नहीं है, बल्कि देश के लिए अच्छे नागरिक तैयार करना है। सारा ज्ञान किताबों में नहीं होता, बहुत सारा ज्ञान अनुभव से मिलता होता है।

हमारे अनुभव सिखाते हैं कि दुनिया में कितनी चुनौतियां हैं, मुश्किलें हैं, और उनका समाधान कैसे करना है। कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है जिसे तनाव न हो, सभी को कुछ न कुछ तनाव है। हम अपनी व्यवस्थित दिनचर्या और अनुशासन से इस काम कर सकते हैं। आज के दौर में मोबाइल के अधिक उपयोग ने पारिवारिक और सामाजिक रिश्तों मे तनाव उत्पन्न किया है। अत: मोबाइल का कम से कम उपयोग करें। खाली समय मे किताबें पढ़ें, किताबें सबसे अच्छी दोस्त और पथ प्रदर्शक हैं, अफसोस है कि हम सबके पढऩे की आदत खत्म हो चुकी है। श्री यादव ने कुछ प्रश्नों के माध्यम समय पालन, कर्तव्य बोध, सामाजिक एवं लोक व्यवहार, शिक्षा की गुणवत्ता आदि के बारे रोचक तरीके से चर्चा कर शिक्षकों को प्रेरित किया।

उन्होंने शिक्षकों को कहा की आत्म अनुशासन जीवन को व्यवस्थित बनाकर गरिमा बढ़ाता है, इसलिए आत्म अनुशासन विकसित करें। कर्तव्य की अवहेलना पर की जाने वाली अनुशासनिक कार्यवाही गरिमा को ठेस पंहुचाती है। सरकारी नौकरी एक सौभाग्य है, इसने हमारे परिवार को सहारा दिया। हमें ये सोचना होगा की जितना हमें वेतन मिलता है, क्या हमने उतना काम किया? क्या आपको सच मे अपने काम से संतुष्टि हुई? सकारात्मक सोचिये, नकारात्मक विचारों और नकारात्मक लोगों से दूर रहें। तनाव को हम खुद आंमत्रित करते हैं, अव्यवस्थित दिनचर्या से और बेमानी तुलनाओं से।

इसलिए दिनचर्या को व्यवस्थित करें किसी से तुलनायें न करें, आप जो अच्छा कर सकते हैं वो करने की कोशिश करें। एक्टिव, क्रिएटिव, इनोवेटिव बनें। भीड़ मे अलग वे ही लोग दिखते हैं जो सबसे अलग करके दिखाते हैं। स्कूल के बच्चों की चिंता अपने खुद के बच्चों की तरह करें। विकासखंड शिक्षा अधिकारी आशा मौर्य ( Development Block Education Officer Asha Maurya) ने आभार प्रकट करते हुए शिक्षकों से नये जोश और ऊर्जा से काम करने को कहा। इस अवसर पर स्कूलों के प्राचार्य, मास्टर ट्रैनर विजयन्त सिंह ठाकुर (Master Trainer Vijayant Singh Thakur) तथा लगभग 280 से ज्यादा शिक्षक उपस्थिति हुए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!