मंथन ग्रुप ने की पुस्तकालय की स्थापना

Post by: Manju Thakur

इटारसी। ग्राम पंचायत कांदई कलॉ में मंथन आर्ट एजुकेशन एंड वेल्फेयर सोसायटी द्वारा श्रीमती सावित्री बाई फुले की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हीं के नाम पर पुस्तकालय की स्थापना की गयी है।
मंथन सोसायटी के सचिव अजय कुमार मेहरा ने बताया कि संस्था का उद्देश्य पुस्तकालय के माध्यम से आदिवासी क्षेत्र के बच्चों के बौद्धिक विकासए सामान्य ज्ञान और साहित्य अर्जन में सहायता करना है। पुस्तकालय का शुभारंभ बच्चों द्वारा ही किया गया। 5 से 14 वर्ष तक के बाल कलाकारों ने इस अवसर पर प्रथम शिक्षिका सावित्री बाई फुले के चरित्र और व्यक्तित्व को नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मंथन सदस्य कुलदीप राय ने बच्चों को टीशर्ट का वितरण किया। इस अवसर पर जियालाल मर्सकोले, अतर सिंह मर्स्कोले, द्वारका प्रसाद उइके, नेहा वाडिना, सोनिया उइके, कुणाल इवने, रूपेश सरयाम, राज वंशकार, अभय इवने, सुनैना उइके, मेघा वंशकार, रीमा सरयाम, मंजु तेकाम, खुशबू मर्सकोले, कनक, कंचन, हेमवती पाल, सचिन पाल आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!