इटारसी। केसला ब्लाक के ग्राम छीतापुरा में एक आदिवासी खेतिहर मजदूर ने अपनी पत्नी की चरित्र के संदेह में कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है। घटना रविवार की दोपहर करीब 1 बजे की है। सूचना मिलने पर केसला पुलिस गांव पहुंची और सारी कागजी कार्यवाही के बाद रात करीब साढ़े 9 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए इटारसी अस्पताल भेजा। यहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
केसला थानेदार अशोक बरबड़े ने बताया कि रविवार को दोपहर ग्राम छीतापुरा के रमेश पिता चतरू धुर्वे 35 वर्ष ने अपनी पत्नी लक्ष्मीबाई 30 वर्ष की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। रमेश को अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था। पुलिस ने सूचना पर प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।