इटारसी। नगर के तीनों लायन्स क्लबों के सदस्यों ने द्वारकाधीश बड़े मंदिर परिसर में विश्व मधुमेह दिवस के दिन 14 नवंबर को वृहद निशुल्क मधुमेह जांच कार्यक्रम का आयोजन किया। सैंकड़ों लोगों की जांच करके उन्हें चिकित्सीय परामर्श की सलाह दी। शिविर में 1490 से अधिक लोगों ने मधुमेह की जांच कराई जिनमें बड़ी संख्या में तुलसी चौक पर उपस्थित मजदूर, व्यापारी, मंदिर आने वाले भक्त, सभी आयु वर्ग के महिला एवं पुरुष शामिल थे। इस अवसर पर लायन्स क्लब्स इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 जी 2 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनिल झा, केबिनेट के पदाधिकारियों और होम क्लब के सदस्यों के साथ मौजूद रहे। डीजी लायन अनिल झा ने इस अवसर पर मीडिया को बताया कि लायन्स इंटरनेशनल द्वारा प्रतिवर्ष इस दिन वृहद मधुमेह जागरूकता कार्यक्रम में लोगों की निशुल्क जांच की जाती है और जिन्हें शुगर की बीमारी पाई जाती है उन्हें चिकित्सीय परामर्श एवं दवा दी जाती है। आज सैकड़ों लोगों की जांच कर सभी को मधुमेह संबंधी जागरूकता की जानकारी एक पत्रक के माध्यम से भी दी गई।
शिविर में डॉ राकेश बत्रा, डॉ अभिषेक सोनी, डॉ राजेश गुप्ता के साथ रक्त में मधुमेह जांच कर्ता दल भी मौजूद था। पंजीयन एवं जांच में सहयोग करने वालों में भारत भूषण आर गांधी, अयूब खान, अश्विनी अग्रवाल, अशोक मालवीय, अंशु अग्रवाल,भारती सिंह, विनोद चौरे, रेखा मालवीय, अनीता राठौर,मनोज गुप्ता, रवीद्र सोनी, राजेश अग्रवाल, प्रीति दुबे, प्रकाश खंडेलवाल, अशोक लालवानी, अशोक सोनी, धर्मवीर सैनी,शरद गुप्ता, दीपक चौरसिया, किर्ति चौरसिया, अमित पांडे,नितिन अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, अतुल शुक्ला, नीतिका जैन,राशि साहू, अभय दुबे आदि शामिल थे।