होशंगाबाद। राष्ट्र के रक्षक सैनिक सम्मान समारोह अखिल भारतीय ग्वाल महासभा सम्मेलन स्थानीय राजेश्वरी गार्डन में आयोजित किया गया। सम्मेलन में युवक-युवती परिचय सम्मेलन के साथ ही वरिष्ठ महिला, पुरूष एवं प्रतिभावान बच्चों का सम्मान किया गया। केसी यादव जेलर की स्मृति में उनके बेटे ललित मोहन यादव ने देश की सेवा में अपना योगदान देने वाले पुलिस एवं आर्मी के सेवानिवृत्त जवानों का सम्मान किया। इस मौके विधायक सीतासरन शर्मा, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल सहित समाज के लोग उपस्थित रहे।
जेलर केसी यादव की स्मृति में राष्ट्र के रक्षक, भारत मां के वीर सपूत समाज के गौरव रणवांकुरों को सैनिक सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में दुलारे प्रसाद निगोते आर्मी मेडिकल कोर रेजीमेंट रतलाम, मोहनलाल पडरया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोपाल, सुरेश कुमार कछवाय प्रधान आरक्षक मप्र पुलिस सागर, शिवनारायण कछवाय 145 लाइट एयर डिफेंस रेजीमेंट स्पेशल ब्रांच हवलदार भोपाल, हरिशंकर मसानिया सीआईएसएफ हवलदार छघरा बुदनी, शेखर पडरया जाट रेजीमेंट हवलदार, सीताराम सुरहा 5 ग्रेनेडीयर्स इन्फेट्री रेजीमेंट हवलदार ग्वालटोली होशंगाबाद, शिवप्रसाद ररहा ईएमई रेंजीमेंट सूबेदार सागर, पवन सफा नायक सूबेदार बुदनी, ओमप्रकाश राठौर 108 बटािलयन टीए महार रेजीमेंट सूबेदार सागर, लखनसिंह पडरिया 108 बटािलयन टीए महार रेजीमेंट सूबेदार सागर, हरीशंकर कछवाय अतिरिक्त लोक अभियोजन अधिकारी एसडीओपी इटारसी, रामप्रसाद पडरया एमपी पुलिस और रीतेश बानिये सीआईएसएफ आरक्षक एसपीएम होशंगाबाद को सम्मानित किया।