इटारसी। पर्यावरण के लिए समर्पित रेलकर्मियों(Railway employee)के परिवारों ने इस वर्ष भी इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाएं(Eco friendly ganesh) बनाकर भक्तों को नि:शुल्क प्रदान की है। रेलकर्मी परिवारों के समूह ने इस वर्ष 251 गणेश प्रतिमाएं बनायी हैं जो वे घर.घर जाकर वितरित की। न्यूयार्ड में रहने वाले रेलकर्मी डिप्टी एसएस विनोद चौधरी(Railway personnel deputy ss vinod chaudhary) ने अपने रेलकर्मी साथियों के साथ मिलकर करीब 251 मिट्टी के गणेश जी बनाये। करीब 15-20 दिनों से लगातार मेहनत कर रहे इन रेलकर्मियों ने ड्यूटी करने और अवकाश के दिनों में प्रकृति के जुड़े सकारात्मक और सृजनात्मक कार्यों को अंजाम दिया और आज कुछ प्रतिमाएं वितरित की हैं तथा शनिवार को भी प्रतिमाएं वितरित करेंगे। पटे पर विराजे हैं गणेश जी रेलकर्मियों ने जो मिट्टी के गणेश की प्रतिमा बनाई है। उसके लिये उन्होंने पहले लकड़ी के पटे को कटिंग कर एक निर्धारित साइज दिया है और फिर पीलाए लाल रंग का कपड़ा पटे पर बिछा कर गणेश जी को विराजमान किया है। प्रकृति संरक्षण के इस कार्य में रेलवे विभाग में पदस्थ डिप्टी एसएस विनोद चौधरी(Deputy SS Vinod Choudhary), गोपाल प्रसाद(Gopal Prasad), महेश मेहरा और उनके परिवार के बच्चे अनुष्का चौधरी और आयुष ने सहयोग किया है।