इटारसी। शासकीय माध्यमिक शाला(Government secondary school) हथवांस विकासखंड पिपरिया के शिक्षक गोविंद प्रसाद पटवा(Teacher Govind Prasad Patwa) एवं आदिम जाति कल्याण विभाग(Adim jati kalyaan vibhag) की शासकीय माध्यमिक शाला तीखड़(Government secondary school) के शिक्षक किशोरी लाल चौधरी की कोरोना बीमारी से मौत होने पर शिक्षक कल्याण संगठन ने शोक व्यक्त किया है। जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार चिमानिया(District President Suresh Kumar Chimaniya) ने कहा कि एक सप्ताह में दो शिक्षकों के निधन से शिक्षक डरे हुए हैं। केसला विकास खंड अध्यक्ष राजेंद्र कुमार दुबे ने कहा कि इन दोनों शिक्षकों को कोरोना संक्रमण शिक्षा विभाग की हमारा घर हमारा विद्यालय योजना के दौरान छात्र-छात्राओं के संक्रमित परिजनों के संपर्क में आने से हुआ है, इससे यह योजना सवालों के घेरे में आ गई है। शिक्षकों पर संक्रमण बढ़ता जा रहा है। संघ ने शिक्षकों ओर छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हमारा घर हमारा विद्यालय योजना बंद करने की मांग की है, साथ ही मृतक श्ािक्षकों के एक-एक परिजन को शासकीय नौकरी देने की बात रखी है। इस अवसर पर शिक्षक रामचरण नामदेव, राजकुमार दुबे, सत्येंद्र तिवारी, राजेंद्र दुबे, अखिलेश दुबे, सुषमा शर्मा, पूर्णिमा चोलकर अंजना श्रीवास्तव, संतोष भरद्वाज, संतोष गौर, मनोहर गुजरे, सुनील दुबे, विवेक साहू, आनंद दीवान, अंबरीष दुबे शामिल रहे।