होशंगाबाद। सभी अधिकारी सीएम हेल्प लाइन (Cm Helpline), जनसुनवाई (Jansunwai) व अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं के लंबित प्रकरणों का युद्ध स्तर पर निराकरण सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में दिए। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन, समाधान ऑनलाइन, जनसुनवाई, 100 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों एवं विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं से संबंधित लंबित प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही 26 जनवरी को लेकर भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
मौका स्थल पर जाकर प्रकरणों का निराकरण करें
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना, प्रसूति सहायता में संबंधित अधिकारी प्रकरणों की संघन जांच करें।