राष्ट्रीय शिक्षा नीति भविष्य का ढांचा तैयार करने के लिए महत्वपूर्ण है- कुलपति आर.जे. राव

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। शासकीय नर्मदा महाविद्यालय में विश्व बैंक परियोजना (World Bank Project) के तहत सूचना शिक्षा संवाद समिति द्वारा राष्ट्रीय नई शिक्षा नीति 2020 (National New Education Policy 2020) विषय पर आयोजित दो दिवसीय सिम्पोजियम का समापन हुआ।कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. हंसा व्यास ने स्वागत उद्बोधन के साथ अतिथियों का परिचय दिया। संयोजक डॉ कल्पना विश्वास ने विषय प्रवर्तन में शिक्षा नीति को एक बदलाव की लहर बताया। प्राचार्य डॉ. ओएन चौबे ने कार्यक्रम को संबोधित कर कहा कि नई शिक्षा नीति निश्चित रूप से छात्र के बहुआयामी विकास में सहायक होगी। विशिष्ट वक्ता बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति डॉ आर जे राव ने अपने संबोधन में कहा कि हम नई शिक्षा नीति का स्वागत करते हैं जिसमें नया पाठ्यक्रम नई पद्धति नए रूप में लेकिन भारतीयता के साथ होगी। जिससे भविष्य का ढांचा निर्धारित होगा। प्राध्यापक अपूर्वा वर्मा ने कहा कि नई शिक्षा नीति का लक्ष्य 100% साक्षरता है। जिसका मुख्य उद्देश्य मातृभाषा में सहज सरल सुगमातपूर्वक शिक्षा देना है। उन्होंने 5+ 3+ 3 +4 को विस्तारपूर्वक समझाया कि कैसे व्यवसायिक शिक्षा रोजगार परक होगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!