गीतों की महफिल सजी, काव्यपाठ भी हुए

Post by: Poonam Soni

अभिव्यक्ति मंच का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम…

इटारसी। जनजातीय कार्य विभाग के शिक्षकों, कर्मचारियों के ‘अभिव्यक्ति मंच’ द्वारा विगत 2 वर्षों में आयोजित हुई गायन/कविता लेखन/स्पोट्र्स क्विज प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण और सुगम संगीत का कार्यक्रम स्थानीय ईश्वर रेस्टोरेंट में आयोजित हुआ। इस दौरान गीतों की महफिल सजी तो एक से एक गीत गुनगुनाये गये।
मुख्य अतिथि सुधीर कुमार शर्मा प्रोफेसर हिंदी विभाग, महारानी लक्ष्मीबाई कॉलेज भोपाल थे तथा अध्यक्षता मंच के संचालक, जनजातीय कार्य विभाग के संभगीय उपायुक्त जेपी यादव ने की। विशिष्ट अतिथि ीपक शर्मा मोटिवेशनल स्पीकर व गायक इंदौर तथा अरुण मिश्र सचिव मध्य प्रदेश शिक्षक संघ शहडोल रहे। कार्यक्रम में चंचल पांसे, दीपाली पठारिया, शमीउद्दीन अंसारी, विक्रांत गावंडे, अनिता राठौर, चंद्रेश मालवीय व अन्य गायकों ने मधुर गीतों की प्रस्तुति दी। मोहन लाल चन्देलकर, अनिता शर्मा ने काव्य पाठ किया।
मुख्य अतिथि शर्मा ने हिंदी भाषा को सर्वोपरि रखने का आव्हान किया तथा प्रतिभा को निखारने हेतु सतत अभ्यास पर ज़ोर दिया। अध्यक्षीय उद्बोधन में यादव ने बताया कि किस प्रकार विगत 2 वर्षों में अभव्यक्ति मंच ने विभाग की छुपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाकर मंच प्रदान किया है। कार्यक्रम में होशंगाबाद, शहडोल, इंदौर संभाग के शिक्षकों ने सहभागिता की। संचालन अंकिता सोनी व कौसर परवीन ने संयुक्त रूप से व आभार प्रदर्शन चंद्रेश मालवीय ने किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!