अभाविप ने कॉलेज प्राचार्य का पुतला दहन किया

Post by: Poonam Soni

इटारसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (All India Student Council) ने शासकीय एमजीएम कॉलेज के प्राचार्य का कॉलेज परिसर में ही पुतला दहन किया। छात्र नेताओं ने उन पर विद्यार्थियों से कथित अभद्रता के कारण नाराजी जतायी और पुतला दहन किया।
जारी बयान में संगठन के नेताओं ने कहा कि महाविद्यालय के कार्यो पर भी प्राचार्य का ध्यान नहीं है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बताया कि कालेज में गंदगी का अंबार है, पीने के पानी की उचित व्यवस्था नहीं है, कालेज में असामाजिक तत्वों से कोई परेशानी नहीं है, पर प्राचार्य को तो कालेज के विद्यार्थियों से अभद्रता करने में मजा आता है। परिषद ने प्राचार्य को हटाने की मांग की है।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!